Entertainment
बीजेपी ने ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की सीट से बनाया उम्मीदवार
राजनीतिक दौर में पहली बार चुनाव मैदान में उतरने जा रही हैं।

मुंबई (महाराष्ट्र). बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। कंगना रनौत 28 मार्च से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी।
मुलाकात में 50 मिनट तक बातचीत
हिमाचल प्रदेश से की मंडी सीट से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रानाउत ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली आवास पर कंगना रनौत की इस मुलाकात में 50 मिनट तक बातचीत चलती रही।
कंगना पहली बार चुनाव मैदान आएँगी
हिमाचल प्रदेश से की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रानाउत चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा का उम्मीदवार बनाकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत भी करने जा रही हैं। कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री के बाद से इस राजनीतिक दौर में पहली बार चुनाव मैदान में उतरने जा रहीं हैं।