उत्तर प्रदेश
सीतापुर : करतब दिखाते समय बाइक हुई अनियंत्रित, युवक की हुई मौत
![](https://saffronfactor.com/wp-content/uploads/2024/03/Mishrikh-Fair-780x470.jpg)
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). सीतापुर के जिले में मिश्रिख क्षेत्र के कोतवाली में परिक्रमा मेला लगा हुआ था। इस मेले में मौत के कुएं में सर्कस दिखाया जा रहा था, जिसमें एक युवक बाइक चलाते हुए करतब दिखा रहा था। उसकी बाइक के अनियंत्रित होने और गिरने से मौत हो गई।
करतब दिखाते समय बाइक हुई अनियंत्रित
यह युवक पीलीभीत के थाना पूरनपुर निवासी का रहने वाला था, जिसकी उम्र 40 साल थी। वह कुएं में करतब दिखा रहा था। उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा। इस वजह से उसकी मौत हो गई। वहां पर उपस्थित लोगों में शोर मच गया।
साथियों ने सीएचसी पहुंचाया
वहां पर उसके अन्य साथियों ने उसको घायल ही अवस्था में बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर शैलेश श्रीवास्तव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होगा।