Uttar Pradesh

विधानसभा के बाहर खड़ी यूपी मंत्री असीम अरुण की कार का चालान, जुर्माने के बाद छोड़ा

जुर्माना भरने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया है।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). यूपी विधानसभा के बाहर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण की कर खड़ी थी, जिसका चालान कट गया है। जुर्माना भरने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया है।

क्रेन आई और गाड़ी को उठा लिया

उपस्थित वहां पर लोगों ने यह बताया कि मंत्री जी की कार विधानसभा के बाहर खड़ी करने के बाद चालक अंदर हस्ताक्षर करने के लिए गया था। तभी ट्रैफिक विभाग की क्रेन आई और गाड़ी को उठा लिया।

जुर्माने के बाद छोड़ा

उन्होंने बताया कि यहां पर कई सारी गाड़ियां खड़ी रहती हैं, लेकिन उन पर चालान का ध्यान नहीं दिया जाता है। राज्य संपति विभाग की गाड़ी होने पर पहले भी ऐसा हो चुका है। एसएचओ विक्रम सिंह के द्वारा जुर्माना भरा गया। तब गाड़ी को छोड़ दिया गया है।

Back to top button