Shooting : पेरिस ओलंपिक के अंतिम क्वालिफिकेशन के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा
टूर्नामेंट 19 से 29 अप्रैल तक दोहा में आयोजित होगा।

नई दिल्ली (भारत). मंगलवार के दिन भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की ओर से 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। पेरिस ओलंपिक में अंतिम क्वालिफिकेशन के लिए टूर्नामेंट 19 से 29 अप्रैल तक दोहा में आयोजित होगा।
12 सदस्यीय शाटगन टीम की घोषणा
पेरिस ओलंपिक होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। सभी देशों के एथलीट इसके लिए अपनी-अपनी तैयारी करने में जुट गए हैं। भारत भी अपनी नज़रें ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगाए हुए हैं। पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन का दौर अंतिम चरण में आ गया है। इसी के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने मंगलवार के दिन 12 सदस्यीय शाटगन टीम की घोषणा कर दी है।
टूर्नामेंट 19 से 29 अप्रैल तक होगा
दोहा में पेरिस ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालिफिकेशन का टूर्नामेंट 19 से 29 अप्रैल तक होगा। भारतीय टीम की ओर से राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह और अनुभवी निशानेबाज मिराज अहमद खान तथा विश्व कप विजेता गनेमत शेखों को शामिल कर दिया गया है।