Sports

सबालेंका बॉयफ्रेंड की मौत का पुलिस ने किया ये खुलासा

पुलिस के अनुसार हर तरह से मामले की जांच की जा रही है।

मियामी : पुलिस ने मंगलवार के दिन यह बताया है कि पूर्व एचएल आइस हॉकी खिलाड़ी और टेनिस स्टार अरीना सबालेंका बॉयफ्रेंड की मौत एक स्पष्ट आत्महत्या हुई है। पुलिस प्रवक्ता आर्गेमिस कोलोम ने यह जानकारी दी है कि सोमवार के दिन स्थानी समय के अनुसार देर रात 12:39 बजे सेंट रेजिस बाल हार्बर रिजॉर्ट में एक व्यक्ति के बालकनी से कूदने की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस के अनुसार हर तरह से मामले की जांच की जा रही है। इसमें किसी भी तरह का षड्यंत्र रचने की आशंका नहीं जताई गई है।

सबालेंका 2 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन

सबालेंका 2 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुकी हैं। इस सप्ताह के आखिरी मियामी ओपन में भाग लेंगी। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है। 2023 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन किताब जीता है। इस साल की शुरुआत में मेलबर्न ओपन का खिताब उन्होंने अपने नाम हासिल किया है। 25 साल की यह खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी या फिर दूर हो जाएंगी इसकी जानकारी आ जाएगी।

Back to top button