Uttar Pradesh

CM योगी ने ‘X’ का बदला बायो, लिखा- मोदी का परिवार

प्रधानमंत्री ने बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव के एक बयान का पलटवार करते हुए उन्होंने यह बताया कि पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिख लिया है। प्रधानमंत्री ने बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव के एक बयान का पलटवार करते हुए उन्होंने यह बताया कि पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं।

भाजपा नेताओं ने भी अपने बायो में मोदी का परिवार जोड़ लिया है। इससे पहले 2019 में प्रधानमंत्री ने चौकीदार का जब नारा दिया था, तो बीजेपी के नेताओं सहित आम जनता ने भी अपने नाम के आगे कहा था कि मैं भी चौकीदार हूं।

Back to top button