NationalTop News

PM मोदी आज कोलकाता दौरे पर, पहली अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

यह भारत की ऐसी पहली सुरंग है, जो मेट्रो रेल नदी के नीचे से होकर जाएगी।

कोलकाता (पश्चिम बंगाल). पीएम मोदी आज कोलकाता के दौरे पर रहेंगे। इसके दौरान वह पहली अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। कोलकाता के इस पहेली अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के नीचे करवाया गया है। कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं की समीक्षा भी की थी। अब यह यात्रियों के लिए पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है। आज प्रधानमंत्री इस अंडरवाटर मेट्रो रेल का उद्घाटन कर देशवासियों को समर्पित करेंगे।

यह 10.8 Km लंबी भूमिगत बनी

फरवरी 2020 में रेल मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में साल्ट लेक सेक्टर वी और साल्ट लेक स्टेडियम को जोड़ने वाली कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम मेट्रो खंड के पहले चरण का उद्घाटन किया गया था। यह 16.5 लंबी मेट्रो लाइन हुगली के पश्चिमी तट पर बनी हुई है। यहां यह हावड़ा को साल्ट लेक शहर से जोड़ती है। यह 10.8 लंबी भूमिगत बनी हुई है। यह भारत की ऐसी पहली सुरंग है, जो मेट्रो रेल नदी के नीचे से होकर जाएगी। प्रधानमंत्री इसके अलावा महाराष्ट्र में भी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। कई प्रमुख मेट्रो और रैपिड ट्रांजिट परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

Back to top button