National
कोरोना काल से बंद जगन्नाथपुरी मंदिरों के द्वार खुले

उड़ीसा (भुवनेश्वर). आज से जगन्नाथ मंदिर के सभी चारों द्वार खोल दिए गए हैं। उड़ीसा में भाजपा की नई सरकार के गठन के बाद, पहली कैबिनेट में यह प्रस्ताव पास किया गया है। कोरोना के काल से ही इन मंदिरों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे।
कोरोना काल से बंद जगन्नाथपुरी मंदिरों के द्वार खुले
उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी की उपस्थिति में यह द्वारा खोले गए हैं। मुख्यमंत्री मांझी और दोनों उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री और भाजपा सांसद सहित अन्य पार्टी दल के नेताओं ने पहले भगवान जगन्नाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की। फिर मंगल अलती रस्म के साथ चारों द्वारों को फिर से आज खोल दिया गया है। मंदिर परिसर की परिक्रमा भी की गई है। इन मंदिरों के लिए कपर्स फंड स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्राप्त हो गई है।