अरुणाचल प्रदेश (ईटानगर). बीजेपी के नेता पेमा खांडू फिर से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आ गए हैं। आज उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसी के साथ ही चाउना मीन भी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण ली। खांडू के साथ-साथ 11 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण ली।
नेताओं की मौजूदगी के अंतर्गत शपथ
राज्यपाल केटी परनायिक की उपस्थिति में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी के अंतर्गत शपथ दिलाई गई। खांडू को सर्वसम्मति के अनुसार भाजपा विधायक दल का नेता बनाया गया। पीएम मोदी और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की सराहना करते हुए, खांडू के द्वारा भाजपा में विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया। तीसरी बार सत्ता में लगातार लाने के लिए लोगों का भी धन्यवाद किया।