BREAKINGTop Newsदेश

निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा : राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होंगे मतदान

उत्तर प्रदेश सहित 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कार्यक्रम बनाया गया है।

Election Commission’s big announcement: Voting for Rajya Sabha seats will be held on February 27.

नई दिल्ली (भारत). निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा के होने वाले चुनाव कार्यक्रम को जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश सहित 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कार्यक्रम बनाया गया है, जिसका 27 फरवरी को मतदान होगा। उसी दिन मतदान के नतीजे भी आएंगे। 8 फरवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। 16 को परचों की जांच की जाएगी और प्रत्याशी 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

शामिल सीटें

राज्यसभा के 50 सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल और 6 सदस्यों का 3 अप्रैल को खत्म होगा। इनमें यूपी की 10 सीटों के आलावा महाराष्ट्र और बिहार की 6-6 सीटें शामिल हैं, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की पांच-पांच कर्नाटक और गुजरात की 4-4 सीटें हैं। उड़ीसा,तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान की तीन-तीन सीटों पर चुनाव होगा। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ की एक-एक सीट शामिल।

यूपी में भाजपा को 7 सपा को 2 सीटें

यूपी में भाजपा को 7 और सपा को 2 सीटें तय की गई हैं आरएलडी की मदद से वह तीसरी सीट जीतकर पा सकती है। राज्यसभा में इंडिया के 114 सदस्य हैं जिनमें से 93 बीजेपी के हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र यादव, मुरलीधर, पुरुषोत्तम रुपाला, नारायण राणे और मनसुख मांडवीया, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।

बीजेपी के अनिल बलूनी, बीजेपी के बसंत नंदा व अमर पटनायक, कांग्रेस के नारायण भाई राठवा व अमी याग्निक का भी कार्यकल पूरा रहा है।

उत्तर प्रदेश में भाजपा सदस्य अनिल अग्रवाल, अशोक वाजपेई, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजयपाल तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव तथा जया बच्चन का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

एनडीए को 6 सीटों में 2 बढ़त के साथ तय

राज्यसभा के 56 सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 6 सीटों की बढ़त मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में एनडीए के राज्यसभा के 114 सदस्य हैं, जिनमें से 93 सदस्य भाजपा के शामिल हैं। कांग्रेस 30 सदस्यों वाली उच्च सदन में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। 27 फरवरी को आयोजित होने वाले चुनाव में सीटों का फायदा भी होने की उम्मीद है।

Election Commission’s big announcement: Voting for Rajya Sabha seats will be held on February 27.
Back to top button