BREAKINGमनोरंजन

फिल्म अमर सिंह चमकीला इस दिन OTT पर होगी रिलीज

80 के दशक में गरीबों के साए से उभरे और अपने संगीत के कारण लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचने वाले का चरित्र इसमें चमकता है।

मुंबई (महाराष्ट्र). हॉलीवुड के नामी फिल्म प्रोड्यूसर और निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ रिलीज होने के लिए तैयार हो गई है। दिलजीत और परिणीति चोपड़ा इस फिल्म की रिलीज पर बीते दिनों में लुधियाना की एक अदालत ने रोंक लगा दी थी। अब अमर सिंह चमकीला को सिनेमाघर के बजाय सीधा ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला कर लिया गया है। निर्माता ने आज इस फिल्म की प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है।

फिल्म अमर सिंह चमकीला इस दिन OTT पर होगी रिलीज

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित की गई यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म पंजाब के रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की अनकही सच्ची कहानियों को प्रदर्शित करती है। 80 के दशक में गरीबों के साए से उभरे और अपने संगीत के कारण लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचने वाले का चरित्र इसमें चमकता है। चमकीला की कामयाबी को देखते हुए बहुत से लोग उनसे नाराज हो गए थे, जिसके कारण बीच सड़क पर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। वह हत्या के समय महज 27 साल के थे। इनको पंजाब का एल्विस प्रेस्ली भी कहा जाता है।

पहली बार लाइव म्यूजिक रिकॉर्डिंग दिखाई जाएगी

अमर सिंह चमकीला फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ाओं की भूमिकाओं में शामिल हैं। इस फिल्म में परिणीति चमकीला की पत्नी और सिंगिंग पार्टनर अमरजोत की भूमिका में शामिल हैं। इस फिल्म की कहानी को इम्तियान अली और साजिद अली ने लिखा है इसका निर्देशन इम्तियान अली कर रहे हैं। इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। ए आर रहमान ने इसको आवाज दी है। इस फिल्म का निर्माण मोहित चौधरी सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलएलपी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म द्वारा किया गया है। फिल्म का म्यूजिकल सारेगामा पर आधारित है। इस फिल्म में पहली बार लाइव म्यूजिक रिकॉर्डिंग दिखाई जाएगी।

Back to top button