मुंबई (महाराष्ट्र). वर्ष 2024 साउथ सिनेमा के लिए कुछ स्पेशल नहीं ला रहा है, क्योंकि तमिल सिनेमा ने इस वर्ष बहुत धीमी शुरुआत की हुई है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को इसने कुछ सिने प्रेमियों के लिए बचा कर रखा हुआ है। इस साल 8 बहू-प्रतीक्षित तमिल फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।
1. ‘ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम’
विजय स्टार की ‘ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आने वाले हैं। विजय और निर्देशक वेंकट प्रभु के बीच यह फिल्म पहला सहयोग है। रिपोर्ट्स के अनुसार, युवा भूमिका में विजय के लोक को निकालने के लिए फिल्म में डी-एजिंग तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।
2. ‘वेट्टैयन’
तमिल के सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही अपनी फिल्म ‘वेट्टैयन’ नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं इस फिल्म का निर्देशन जय भीम फिल्म टीजे ज्ञानवेल ने किया है। फिल्म अपनी शुरुआत की घोषणाओं के साथ ही सुर्खियों में बनी हुई है इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन और फहद फाजिल तथा मंजू वॉरियर जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
3. ‘इंडियन-2’
तू कमल हसन स्टार ‘इंडियन-2’ इस साल की सबसे अधिक प्रतीक्षित तमिल फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1996 की फिल्म इंडियन का सीक्वल है। लिका प्रोडक्शंस के बैनर के अंतर्गत इंडियन-2 फिल्म को बनाया जा रहा है। जिसमें कमल हसन स्वतंत्रता सेनानी सेनापति के रूप में वापसी करते हुए दिखेंगे। इस फिल्म को लेकर अभी कोई आधिक जानकारी सामने नहीं आई हुई है। यह फिल्म मई के महीने में सिनेमा घर में रिलीज होने के लिए तैयार हो सकती है।
4. विदामुयार्ची
फिल्म विदामुयार्ची एक आगामी बहु-प्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें अजीत कुमार और त्रिशा कृष्णन अमद मुख्य भूमिका में शामिल है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में उच्च स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म के निर्देशक मागीज थिरूमेनी है।
5. कंगुवा
साउथ के सुपरस्टार सूर्य की बहु-प्रतीक्षित फिल्म कंगुवा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में सूर्य डबल रोल मैनेजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक आदिवासी लुक में नजर आने वाले हैं। दूसरे किरदार में वह एक वैज्ञानिक के लोक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल जबरदस्त खलनायक के रूप में दिखाई देंगे। इनका किरदार उधीरण का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी हो चुका है। कंगुवा के माध्यम से सूर्य और शिव पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निदेशक शिवा कर रहे हैं।
6. थंगालान
चियान विक्रम अपनी आगामी फिल्म ‘थंगालान’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह छाया हुआ है। पा. रंजीत द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था। अब ये फिल्म अप्रैल में रिलीज करने के लिए तैयार है। ‘थंगालान’ भारत में ब्रिटिश शासन काल की कहानी पर आधारित की गयी है। यह एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म बनी है, जिसमें आदिवासी नेता थंगालान अंग्रेजों का बहादुरी से सामना करते हुए दिखेंगे हैं।
7. अमरन
साउथ फिल्म ‘अमरन’ में शिवकार्तिकेयन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। ‘अमरन’ में शिवकार्तिकेयन के साथ साई पल्लवी, भुवन अरोड़ा, राहुल बोस, लल्लू, अजय नागा और अन्य कई सितारे भी अहम भूमिका में शामिल हैं। फिल्म का टीजर कमल हासन ने शिवकार्तिकेयन के जन्मदिन से एक दिन पहले जारी हो चुका था। कमल हासन राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही है। यह फिल्म 2014 में जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक आतंकवादी रोधी अभियान में शहीद हुए मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक फिल्म है।
8. रायन
फिल्म रायन अभिनेता धनुष की ऐतिहासिक रूप की 50वीं फिल्म हैं। अभिनेता लेखक और निर्देशक दोनों की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म रायन के फर्स्ट लुक पोस्टर में धनुष एप्रन पहने और खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखने के बाद फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार हो जाएगी।