झारखंड (रांची). भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 -1 की बढ़त बनाकर बरकरार रख ली है। रांची टेस्ट जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा भी जमा लिया है। भारत ने जीत के साथ ही 5 मैचो की सीरीज 3-1 की अजेय बढ़त बनाई है।
5वां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में होगा
सोमवार को चौथे दिन भारतीय टीम ने 192 रन के लक्ष्य को 5 विकेट से होकर प्राप्त कर लिया है। शुरुआत में तो लगातार विकेट कमाने के बाद मेजबान टीम को थोड़ी परेशानी जरूर दिखी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमनगिल और जुरेल के बीच नाबाद 72 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप स्थापित हुई। 5वां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा