मनोरंजन

फिल्म भूल भुलैया-3 : कार्तिक आर्यन के साथ आएंगी नजर तृप्ति डिमरी, इस दिन होगी रिलीज

अब एक नई खबर यह है कि इस फिल्म में तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। कार्तिक आर्यन ने आज इस खबर की पुष्टि कर दी है।

मुंबई (महाराष्ट्र). अनीश बज्मी द्वारा निर्देशित की गई फिल्म भूल भुलैया 3 आने के लिए दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। धीरे-धीरे शेष स्टार कास्ट का भी नाम सामने आ रहा है। बीते दिनों में यह खबर आई थी कि फिल्म में विद्या बालन की भी मौजूदगी दिखेगी। जिसके कारण फैंस की खुशी कई गुना तक बढ़ गई है। अब एक नई खबर यह है कि इस फिल्म में तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। कार्तिक आर्यन ने आज इस खबर की पुष्टि कर दी है।

कार्तिक आर्यन ने तृप्ति डिमरी का किया स्वागत

कार्तिक आर्यन ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने तृप्ति डिमरी की एक तस्वीर को शेयर किया है। तृप्ति डिमरी की फोटो इस पोस्ट में रहस्यमय की तरह छिपी हुई है। उन्होंने कहा कि फैंस इसको सुलझा कर देखें। इसके बाद उन्होंने दूसरा पोस्ट शेयर किया जब काफी गलत जवाब आ रहे थे। लेकिन अधिक से अधिक यूजर्स ने तृप्ति डिमरी को आखिरकार पहचान ही लिया है।

फिल्म इस दिन होगी रिलीज

भूल भुलैया 3 फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसका निर्देशन अनीश बज्मी कर रहे हैं। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर मेकर्स बहुत ही उत्साहित हैं। तृप्ति डिमरी फिल्म एनिमल में जोया के रोल में खूब पसंद की गई थी। अब भूल भुलैया-3 जैसी मेगा बजट फिल्म को लेकर तृप्ति की एंट्री के लिए काफी उत्साहित हैं।

Back to top button