नई दिल्ली (भारत). प्रधानमंत्री आज 22 से लेकर 24 फरवरी तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे। वह अपने इस दौर के अंतर्गत गुजरात में 48,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
PM मोदी का 2 दिनी गुजरात दौरा
बुधवार के दिन प्रधानमंत्री के कार्यालय की प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार की सुबह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अमूल फेडरेशन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यहां से वह दोपहर के बाद मेहसाणा चले जाएंगे। वहां पर वलीनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री मेहसाणा के तरफ में जनसभा को संबोधित कर 8,350 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शाम के समय में वह नवसारी में 17,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 25 फरवरी को पीएम मोदी सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करने के साथ ही करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री 26 को 550 अमृत भारत स्टेशन का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को 550 अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। इन पर लगभग 40 हजार करोड़ की लागत से रूप प्लाजा व सिटी सेंटर बनाए जाएंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह बताया कि पीएम मोदी समारोह के दौरान ही विभिन्न राज्यों में सड़कों पर लगभग 1500 ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल होंगे। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को लगभग 50,000 छात्रों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।