खेल
फ्रेंच ओपन : नोवाक जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह
फ्रांस (पेरिस). सर्बिया के रहने वाले नोवाक जोकोविच के द्वारा शानदार प्रदर्शन दिखाया गया।
नोवाक जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह
उन्होंने फ्रांसिस्को सेरुंडोला को हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने यह अपनी 370वीं जीत हासिल की है। नोवाक जोकोविच के दाहिने घुटने में दर्द था, फिर भी उन्होंने अपनी प्रतिभा से 4:30 घंटे मुकाबला किया और पांचो सेटों में हरा दिया है।
फेडरल ने 369 ग्रैंड स्लैम मुकाबले जीता
ऑनलाइन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सर्वाधिक जीत पाने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे कर दिया है। फेडरल ने अपने करियर के दौरान 369 ग्रैंड स्लैम मुकाबले जीता है।