खेल
फ्रेंच ओपन : क्वार्टर फाइनल में एलेक्स डि मिनौर का अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा मुकाबला
फ्रांस (पेरिस). पुरुष वर्ग के खेल में सिंगल्स वर्ग के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में क्वार्टर फाइनल में एलेक्स डि मिनौर का अलेक्जेंडर ज्वेरेव से मुकाबला होगा डि मिनौर ने 2021 के उस ओपन चैंपियन डेनिल मेंदेवेदेव को हरा दिया था। वहीं पर, ज्वेरेव ने होल्गर रूने को इस खेल में 4-6, 6-1, 5-7, 7-6, 6-2 से हरा दिया था।