BREAKINGदेश

गोवा : गोदाम में हुआ बम विस्फोट, 4 किलोमीटर तक आवाज, इलाका हुआ सील

गोवा (पणजी). गोवा जिले में काजू के एक खेत में भयानक विस्फोट हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय व्यापारी को हिरासत में लेकर घटना की जांच कर रही है।

अचानक से एक बड़ा धमाका

शुरुआती दौर में जांच के दौरान यह पता चला है कि काजू के खेत में बने गोदाम में जिलेटिन की छड़ी रखी हुई थी। सोमवार की रात में अचानक से एक बड़ा धमाका हो गया, विस्फोट में किसी तरह के नुकसान की खबर निकल कर सामने नहीं आई है। धमाके के चलते आसपास के कई घरों में खिड़कियों से लेकर कांच तक टूट गए हैं। कई घरों में दरारें पड़ गई हैं। जिस गोदाम में जिलेटिन की छड़ी रखी हुई थी, वह पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

पुलिस हिरासत में नसीर हुसैन जामदार

यह धमाका इतनी तेज का हुआ था कि इसकी आवाज 4 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। इस विस्फोट के मामले के अंतर्गत पुलिस ने सोमवार की रात में ही नसीर हुसैन जामदार को अपनी हिरासत में ले लिया है, क्योंकि जिस खेत में यह बहुत बड़ा धमाका हुआ वह नासिर जुनैद का ही है।

मामले की जांच की जारी

पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। यह जिलेटिन की छड़े आसपास के स्टोन क्रशर प्लांट में इस्तेमाल के लिए उपयोग की जा रही थी। धमाके के बाद से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय विधायक देविया राणे ने यह बताया है कि साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई किया जाएगा।

Back to top button