Entertainment
“सीरीज पंचायत-3” में इनको नए सचिव के रूप में किया गया रिप्लेस

मुंबई (महाराष्ट्र). सीरीज “पंचायत 3” आज यानी 28 मई को अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही है। इस सीरीज में सचिव अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका निभाने वाले जितेंद्र कुमार को एक नए रोल सचिव जी के द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है। सीरीज में नए सचिव दर्शकों पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने में काफी हद तक सफल हो गए हैं।
पंचायत 3 के नए सचिव
विनोद सूर्यवंशी को सीरीज “पंचायत 3” में नए सचिव के रूप में शामिल किया गया है। इससे पहले विनोद सूर्यवंशी और कई फिल्मों में नजर आए हुए हैं।