मनोरंजन

“पंचायत 3” की स्क्रीनिंग के बाद शार्टस पहनकर ट्रोल हुई नीना गुप्ता

मुंबई (महाराष्ट्र). फैंस के द्वारा बहुप्रतीक्षित सीरीज “पंचायत 3” आज रिलीज कर दी गई है। दर्शक बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार करने में लगे हुए थे। सोमवार के दिन निर्माता के द्वारा इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी।

“पंचायत 3” की स्क्रीनिंग के बाद शार्टस पहनने के कारण ट्रोल हुई नीना गुप्ता

स्क्रीनिंग के दौरान ही नीना गुप्ता अपने कूल समर लुक में दिखती हुई नजर आई। अभिनेत्री ने सफेद शर्ट के साथ सफेद शॉर्ट्स पहन रखा था। स्क्रीनिंग का वीडियो जब सामने आया तो ट्रोलर्स के द्वारा नीना गुप्ता को निशाना बना लिया गया। एक्ट्रेस को लेकर उनकी उम्र और उनके पहनावे पर ट्रोल करना शुरू कर दिया गया। ट्रोल होने पर उनके प्रशंसक उनके बचाव के लिए आगे आए।

Back to top button