यूपी में गर्मी का कहर : पारा पहुंचा 49 के पास, 51 लोगों की हुई मौत

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). यूपी में गर्मी बढ़ती और जानलेवा भी होती जा रही है। अभी तक इस गर्मी के चपेट में आने के कारण 51 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से लकी चपेट में आ गए हैं।
पारा पहुंचा 49 के पास, 51 लोगों की हुई मौत
पूरे प्रदेशभर में भीषण गर्मी का कर चल रहा है। इसके चलते कई लोगों की जान चली गई है। इसलिए चलिए जानते हैं इस लिस्ट के अनुसार, कितने और कहां पर लोगों की मौत हुई है।
राज्य मौतें
बुंदेलखंड 31
महोबा 8
हमीरपुर 7
चित्रकूट 6
फतेहपुर 5
बांदा 3
जालौन 2
नानपारा व कैसरगंज 2
प्रयागराज 5
मेरठ 1
बलिया 1
वाराणसी 6
मिर्जापुर 3
आजमगढ़ जौनपुर और सोनभद्र 1-1
इनमें से ज्यादातर लोग कोई काम था तो बाहर जा रहे थे। रास्ते में ही अचानक गिर गए और अस्पताल पहुंचने से ही पहले उनकी मौत हो गई। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। असली मौत की वजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।