नई दिल्ली (भारत). आयकर विभाग ने कुल बकाया कर में से कांग्रेस के खाते से 65 करोड़ रुपए रिकवर कर प्राप्त कर लिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने वसूली के खिलाफ आज आयकर अपील न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाया है और शिकायत दर्ज कर दी है।
आयकर विभाग ने कांग्रेस के रिकवरी कर में से 65 करोड़ किये जब्त
कांग्रेस ने शिकायत में यह बताया कि आयकर विभाग ने पीठ के समक्ष होने वाली सुनवाई के नतीजे का इंतजार ना करके बैंकों के पास पड़ी शेष राशि में से पैसे रिकवर कर प्राप्त कर लिए हैं।
कांग्रेस ने कराई शिकायत दर्ज
कांग्रेस ने या अपील की है कि स्थगन आवेदन के निपटारे तक विभाग किसी भी कार्यवाही में आगे ना बढ़े। सूत्रों के अनुसार, आईटीएटी ने निर्देश दिया है कि मामले की सुनवाई होने तक यथास्थिति बनाए रखी जाना चाहिए। मामले को आज दोपहर 2:30 पर सूची बंद किया गया है।