National
Share Market : 6 दिनों की बढ़त के बाद गिरा बाजार, Sensex 434 अंक टूटा, Nifty 22,050 के पहुंचा पास
हफ्ते के तीसरे कारोबारी वाले दिन में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 434.31 यानी की 0.59% अंक टूटकर बंद हुआ।

नई दिल्ली (भारत). 6 दिन पूरे होने के बाद शेयर बाजार फिसल गया है। सेंसेक्स 500 अंक टूटकर, निफ्टी 22050 से गिर चुका है।
6 दिनों की बढ़त के बाद गिरा बाजार
लगातार 6 दिनों की बढ़त के बाद आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर जाकर बंद हुआ दिखा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी वाले दिन में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 434.31 यानी की 0.59% अंक टूटकर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.91 यानी की 0.64% अंक टूटकर 22,055 पर जाकर बंद हुआ।