International

Israel-Hamas War : सुरक्षा परिषद में गाजा युद्ध विराम के लिए प्रस्ताव असफल

15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में मतदान के पक्ष में 11 सदस्य और विपक्ष में तीन और एक अनुपस्थित भी रहा है।

न्यूयॉर्क : गाजा में युद्ध विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद में रूस और चीन ने वीटो कर दिया है। शुक्रवार के दिन पेश किए गए इस प्रस्ताव में अमेरिका ने गाजा के आम लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने और मजबूत युद्ध विराम के अनिवार्यता बताई थी, जिससे जारी मानवीय सहायता आपूर्ति का रास्ता साफ हो सके। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में मतदान के पक्ष में 11 सदस्य और विपक्ष में तीन और एक अनुपस्थित भी रहा है।

रूस और चीन ने वीटो कर दिया

संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत बारबरा वुडवार्ड ने बताया था कि उनके प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले पर समर्थन का मतदान दिया है। फिलिस्तीन लोग विनाशकारी संकट का सामना जय रहे हैं। उनको तत्काल सहायता की आवश्यकता है। गाजा में युद्ध विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद में रूस और चीन ने वीटो कर दिया है। उन सभी ने रूस और चीन के वीटो का इस्तेमाल किए जाने पर निराशा जाताई है।

Back to top button