Top Newsदेश

G20 की सफलता पर जयशंकर का बड़ा बयान, बोले- भारत आम राय बनाने वाला बना विश्व मित्र

G20 की सफल अध्यक्षता के बाद, भारत विश्व में अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर एक मित्र के रूप में आम राय बनाने वाला बन गया है।

Jaishankar’s big statement on the success of G20, said – India becomes a world friend by creating consensus

नई दिल्ली (भारत). विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने यह बताया कि भारत की G20 की अध्यक्षता से देश के राजनयिक इतिहास का उल्लेखनीय काल है। G20 की सफल अध्यक्षता के बाद, भारत विश्व में अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर एक मित्र के रूप में आम राय बनाने वाला बन गया है।

G20 की सफलता पर जयशंकर का बड़ा बयान

जयशंकर ने अपने संबोधन में यह बताया कि भारत पिछले साल सितंबर में जी-20 शिखर सम्मलेन में यूक्रेन और इसराइल के युद्ध पर मतभेदों के बावजूद नेताओं की घोषणा तैयार करने में सफलता प्राप्त की। घोषणा में यूक्रेन युद्ध को शामिल करने के हिस्सेदारी पर मतभेदो को खत्म करने के लिए शामिल किया गया। इन सहमति पर पहुंचने से पहले हमारे लिए 48 घंटे बहुत ही रोमांचक सिद्ध हुए थे।

G20 आज दुनिया में एक विश्व मित्र

‘इंडिया एंड द फ्यूचर ऑफ जी-20: शेपिंग पॉलिसीज फॉर ए बेटर वर्ल्ड’ नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर, जयशंकर विदेश मंत्री ने कहा कि भारत की नजरों से हमारे लिए G20 आज दुनिया में एक विश्व मित्र के रूप में है। यह एक मित्र के रूप में, एक आम सहमद निर्माता के रूप में, एक पुल निर्माता के रूप में, उभरने की हमारी क्षमता का परीक्षण है। बहुपक्षीय वाद को सुलझाकर अच्छी राह पर लाना और प्रधानमंत्री मोदी की अफ्रीका को दी गई गारंटी को पूरा करने तक G20 की अध्यक्षता में हमने बहुत कुछ हासिल किया, जिस पर हमारे भारत को गर्व होना चाहिए।

Jaishankar’s big statement on the success of G20, said – India becomes a world friend by creating consensus
Back to top button