NationalTop News

लोकसभा चुनाव 2024 : 3 मार्च को होगी कैबिनेट बैठक, PM मोदी ने दिए ये निर्देश

नई दिल्ली (भारत). लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए आस्वस्थ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से अगले 100 दिन की कार्य योजना बनाने और 5 साल का रोडमैप तैयार करने का निर्देश दिया है। इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के अलावा स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और राज्य मंत्री हिस्सा लेकर शामिल होंगे। दो दिन पहले हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों से यह बताया कि किसे दोबारा कार्यकाल मिलेगा और किसकी जगह कौन लेगा। इसकी चिंता किये बिना अपना-अपना रोड मैप तैयार करें।

3 मार्च को होगी कैबिनेट बैठक

इस बैठक में शामिल एक मंत्री के अनुसार, पीएम के निर्देश के अनुरूप से भी मंत्रियों को एक सप्ताह के अंदर आने वाले 100 दिनों की कार्य योजना और 5 साल का रोड में तैयार कर कैबिनेट सचिवालय को सौंपना होगा। प्रधानमंत्री यह नहीं चाहते हैं कि चुनाव के कारण सरकार के काम का जो पर प्रभाव पड़े। उनकी तो यह योजना है की नई सरकार गठन होने के बाद कामकाज और भी तेज गति से बढ़े।

Back to top button