लोकसभा चुनाव 2024 : Congress केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी 19 से 20 तक
इसमें विशेष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।

नई दिल्ली (भारत). आगामी लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी तैयारी को करने के लिए तैयारियां तेज कर रही हैं। कांग्रेस के महासचिव जय राम रमेश ने बताया है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 19 और 20 को आयोजित होगी।
विशेष उम्मीदवारों के नामों की होगी घोषणा
कांग्रेस के इस कार्य समिति के बैठक में 19 मार्च को प्रस्तावित किए गए पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस महासचिव जय राम रमेश ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 19 से लेकर 20 मार्च तक होगी। इसमें विशेष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।
लोकसभा चुनाव की हुई घोषणा
निर्वाचन आयोग ने 2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। आगामी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। ये 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 1 जून को समाप्त हो जाएंगे। नतीजे 4 जून को आएंगे। शनिवार के दिन निर्वाचन आयोग ने कॉन्फ्रेंस करके तारीखों की घोषणा 3 बजे के बाद की थी।