National

Bihar : एसयूवी ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 8 की मौत कई घायल

एसयूवी में बैठे हुए लोग बारात से वापस लौट रहे थे।

पटना (बिहार). सुबह होते ही सोमवार यानी कि आज एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है। खगड़िया हाईवे पर एक एसयूवी ने ट्रैक्टर को तगड़ी टक्कर मार दी। इसके कारण बड़ा हादसा हो गया है। इसमें 8 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

पुलिस जाँच में जुटी

घटना घटित होने के बाद ही लोगों में हड़कंप मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ वहां पर इकट्ठी हो गई। पुलिस इसकी सूचना पाते ही वहां पर आए और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि एसयूवी में बैठे हुए लोग बारात से वापस लौट रहे थे।

पसराहा थाना क्षेत्र के विद्यानंद पेट्रोल पंप के पास घटना

यह घटना पसराहा थाना क्षेत्र के विद्यानंद पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां पर सीमेंट से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली खड़ा था, जिस पर ऐसयूवी ने टक्कर मारी है। टक्कर इतनी तेज थी कि बारातियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जाकर गिर पड़ी। पुलिस के अनुसार इसमें 3 बच्चे भी हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Back to top button