लोकसभा चुनाव 2024 : पीएम मोदी आज तीन रैलियां में होंगे शामिल, देंगे संबोधन

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के अंतिम चरण की सीटों का अंधाधुंध प्रचार करने के लिए रेडियो में शामिल होकर संबोधन देंगे। पीएम आज रविवार के दिन पूर्वांचल की 7 लोकसभा सीटों के लिए तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे। यह चुनावी जनसभाएं मिर्जापुर मऊ और देवरिया में आयोजित होगी।
पीएम मोदी आज तीन रैलियां में होंगे शामिल, देंगे संबोधन
प्रधानमंत्री सबसे पहले मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए मड़िहान विधानसभा के बरकछा में संयुक्त सभा में शामिल होंगे। यहां से होने के बाद मोदी जी घोसी, बलिया और सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए बुडसुरी, मेवाड़ी और कला तथा रतनपुरा मऊ में आयोजित जनसभा में अपना संबोधन देंगे। पीएम मोदी की तीसरी जनसभा पचलडी मार्ग, रुद्रपुर, देवरिया में आयोजित होगी। यह जो सभा होगी यह संयुक्त सभा बांसगांव और देवरिया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्याशियों के समर्थन में कराई जाएगी।