विदेश
नेपाल : दो हफ्ते में 3 बार माउंट एवरेस्ट चढ़ी पूर्णिमा श्रेष्ट
नेपाल : नेपाली पर्वतारोही पूर्णिमा दो हफ्ते में तीन बार माउंट एवरेस्ट चढ़ गई है। उन्होंने पहली बार तीन बार चढ़कर इतिहास रच दिया है।
दो हफ्ते में 3 बार माउंट एवरेस्ट चढ़ी पूर्णिमा
नेपाली पर्वतारोही और फोटो जर्नलिस्ट पूर्णिमा श्रेष्ठ ने शनिवार के दिन एक ही चढ़ाई के मौसम में ही तीन बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर इतिहास रच दिया है। पूर्णिमा श्रेष्ठ ने पहली बार 12 मई को 8848.86 मीटर की ऊंची पर चढ़ाई पूरी कर ली थी। वह पसांग शेरपा के साथ में 19 मई को फिर से शिखर पर चढ़ने पहुंची, तब उन्होंने शनिवार की सुबह 5:50 मिनट पर अपना शिखर हासिल कर लिया है।