Top NewsUttar Pradesh

लोकसभा चुनाव 2024 : PM मोदी 30 मार्च को करेंगे पहली चुनावी रैली

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को मेरठ से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावी शंखनाद की शुरुआत करेंगे। 30 मार्च को मेरठ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली का आयोजन करेंगे। इस रैली में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर दोनों पार्टियों के प्रदेश पदाधिकारी की समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई है।

पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर चुनाव

प्रदेश में पहले चरण में ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर चुनाव आयोजित होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी इस रैली के माध्यम से गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी माहौल बनाएंगे। भाजपा ने मेरठ की सीट से हाल ही में अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है।

संयुक्त रैली की तैयारी तेज

एनडीए में शामिल होने के बाद से जयंत चौधरी पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपना मंच साझा करेंगे। रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने यह बताया है कि 30 मार्च को पीएम मोदी और जयंत चौधरी की संयुक्त रैली की तैयारी तेजी से की जा रही हैं।

जयंत चौधरी की चुनावी जनसभाएं 28 मार्च से शुरू

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने यह बताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की चुनावी जनसभाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। 28 मार्च को वह अमरोहा और बिजनौर के लोकसभा क्षेत्र में सभाएं करेंगे। 31 मार्च के दिन मुजफ्फरपुर और बागपत लोकसभा क्षेत्र में, 2 अप्रैल के दिन करना और बागपत लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।

Back to top button