लोकसभा चुनाव 2024 : आज पीएम मोदी की होगी दो रैलियां
हिमाचल प्रदेश (शिमला). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज 24 मई को हिमाचल प्रदेश के मंडी और नाहन में दो रैलियां आयोजित की गई है। जहां पर वह जाएंगे और इन रैलियों में चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर इसी क्षेत्र से पलटवार भी करने की योजना बनाएंगे।
कांग्रेस की नए तरीके की रणनीति तैयार
हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रसार करने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के केंद्रीय नेता लोग आमने-सामने आकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वार पर पलटवार करने की योजना को सफल करने के लिए, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी भी हिमाचल प्रदेश आएंगे। कांग्रेस 10 सालों के बाद केंद्र की सत्ता में वापसी करने के लिए हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रचार में भाजपा को करारा जवाब देने के लिए, नए तरीके की रणनीति तैयार कर रही है।
कांग्रेस के नेता अपनी जनसभाओं के द्वारा करेंगे पलटवार
राहुल गांधी 26 मई को नाहन में और 29 मई को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मंडी में चुनाव प्रचार की जनसभाएं करेंगी। इन सभाओं में आज आ रहें प्रधानमंत्री मोदी के मुद्दों और आरोपों पर कांग्रेस के नेता अपनी जनसभाओं के द्वारा पलटवार करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह की जिला ऊना के अंम्ब और धर्मशाला में 25 मई को रैली होगी।