खेल

वेटलिफ्टिंग :15 साल की प्रतिस्मिता ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 133 किलो वजन उठाकर जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली (भारत). वेट लिफ्टिंग में विश्व रिकार्ड बनाने वाली पहली महिला मीराबाई चानू थी। अब उनके बाद दूसरी और युवा वर्ग में 133 किलो वजन उठाकर प्रीतिस्मिता भोई ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। चानू सीनियर वर्ग में क्लीन एंड जर्क का विश्व रिकार्ड बनाने में सफल हो गई है।

133 किलो वजन उठाकर जीता स्वर्ण पदक

उड़ीसा राज्य के पिछड़े हुए इलाके में ढेकनाल की रहने वाली 15 साल की वेटलिफ्टर प्रीतिस्मिता भोई ने पेरू की राजधानी लीमा में जाकर एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने वेटलिफ्टिंग में 133 किलो का वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। और स्वर्ण पदक जीत लिया है। प्रीतिस्मिता के पिता बचपन में ही अलविदा हो गए थे। इनका पालन पोषण इनकी मां ने किया है।

Back to top button