Uttar Pradesh
लोकसभा चुनाव 2024 : आज वाराणसी सहित कुशीनगर में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आज प्रधानमंत्री के गढ़ वाराणसी में जाएंगे। अखिलेश यादव भी इनके साथ में रहेंगे। इसके पहले प्रियंका गांधी वहां पर रोड शो आयोजित कर चुकी हैं। कांग्रेस और सपा दोनों पार्टी मिलकर के इस आयोजन को विशाल बनाने की तैयारी में लगी हुई है। वाराणसी सहित कुशीनगर में भी राहुल और अखिलेश जनसभा करेंगे। अखिलेश यादव की बांसगांव में जनसभा होगी।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा
इस वाराणसी की सीट पर प्रियंका गांधी और डिंपल यादव भी रोड शो आयोजित कर चुकी हैं। रोड शो के द्वारा आई हुई भीड़ के कारण कांग्रेस उत्साहित होती हुई दिखाई देती है। कांग्रेस के शेष नेताओं ने भी वाराणसी में छोटी सभाएं आयोजित की हैं। कई राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित हुई है।