Uttar Pradesh

लखनऊ : लोहिया आयुर्वेद विज्ञान संस्थान के डॉ. सीएम सिंह बने निदेशक

वह संस्थान की नियमावली के अनुसार, 5 साल अथवा 65 वर्ष की आयु तक लोहिया संस्थान के निदेशक के पद पर कार्य करेंगे।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्वेद विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सीएम सिंह को बना दिया गया है। वह अभी तक पटना एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद के केजीएमयू का कुलपति नियुक्त किया गया था। इसके बाद इस संस्थान में निदेशक पद के लिए आवेदन मांगे गए थे।

15 लोगों ने साक्षात्कार के लिए किया आवेदन

इस पद के लिए देशभर से लगभग 15 लोगों ने साक्षात्कार के लिए आवेदन किया था। साक्षात्कार के बाद तीन वरिष्ठ प्रोफेसर का चयन किया गया था, इसमें से केजीएमयू, नई दिल्ली एम्स और पटना एम्स के एक-एक प्रोफेसर शामिल किया गया था। इन तीनों नाम को कुलाध्यक्ष व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजा गया था। तब इन नामों पर मोहर लगाई गई है। वह संस्थान की नियमावली के अनुसार, 5 साल अथवा 65 वर्ष की आयु तक लोहिया संस्थान के निदेशक के पद पर कार्य करेंगे।

Back to top button