यूपी चुनाव प्रबंधन के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव बने संयोजक, समिति के ये लोग बने सदस्य
इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और महामंत्री सुनील बंसल भी शामिल हुए।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). यूपी में चुनाव प्रबंधन की कमान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के हाथों सौंपी गई है। उनको चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बना दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को सहसंयोजक बनाया गया है। सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर और प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तथा कांता कर्दम एवं मोहित बेनीवाल को समिति में सदस्य बनाया गया है।
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार के दिन शाम के समय में दिल्ली में सभी प्रदेशों के चुनाव प्रबंधन समितियां की बैठक आयोजित की। जिसमें बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा, चुनाव आयोग से समन्वय, प्रचार-प्रसार सामग्री, रैलियां और सभाएं तथा आर्थिक प्रबंधन एवं रोड शो तैयारी का मंथन किया। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार करने के लिए तौर-तरीके बताए गए हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और महामंत्री सुनील बंसल भी शामिल हुए।