चीन में आया बड़ा भूस्खलन : 25 की मौत और 19 लापता, 500 से अधिक लोगों का रेस्क्यू
दक्षिण पूर्वी चीन में बहुत बड़ा भूस्खलन आया, जिसमें 1000 बचाव कर्मियों और 45 रेस्क्यू कुत्तों को तैनात किया गया है।


चीन (बीजिंग). दक्षिणी पूर्वी चीन में भूस्खलन बहुत बड़े पैमाने पर आया, जिसमें 25 लोग मर गए हैं और 19 लोग लापता हो गए हैं। 18 घर दब गए और 500 लोगों को बाहर निकल गया।
25 लोगों की मौत, 19 लोग लापता, खोजी अभियान जारी
मंगलवार एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी मिली कि चीन के दक्षिणी पूर्वी में बहुत बड़ा भूस्खलन आया, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग लापता हो चुके हैं। बचाव के लिए अभियान जारी किए गए हैं, जिसमें अधिकारियों ने बताया कि 1000 बचाव कर्मियों और 45 रेस्क्यू कुत्तों को तैनात किया गया है। बचाव दल अभियान के जरिए जीवित लोगों का पता लगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
500 से अधिक लोगों को निकाला
एक सीसीटीवी फुटेज मैया बताया गया कि 18 घर दबाकर नष्ट हो गए हैं और 500 से अधिक लोगों को बाहर निकल गया है। अधिकारियों में नए साल में आए हुए इस बड़े हादसे को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
