NationalTop News

मुंबई : शिवसेना का 2 दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू, CM एकनाथ शिंदे होंगे शामिल, चुनावी प्रक्रियाओं पर होगा विचार-मंथन

सम्मेलन का आज आयोजन कोल्हापुर में शुरू किया जा रहा है।

मुंबई (महाराष्ट्र). आने वाले लोकसभा चुनाव के चलते मुंबई में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना 2 दिवसीय सम्मेलन रख रही है। इसमें चुनाव और भविष्य रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

शिवसेना का 2 दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू

लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और इसी के साथ मुंबई में भी लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनावी आने वाले हैं। इसी के चलते चुनाव तैयारी और समीक्षाओं के लिए शिंदे गुट की शिवसेना ने 2 दिवसीय सम्मेलन कोल्हापुर में आयोजित कर रखा है। सम्मेलन का आज आयोजन कोल्हापुर में शुरू किया जा रहा है।

CM एकनाथ शिंदे होंगे शामिल

यह सम्मलेन कोल्हापुर में आयोजित होगा। सम्मलेन 16 से लेकर 17 फरवरी तक चलेगा। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ-सथ 9 कैबिनेट मंत्री और शिवसेना विधायक तथा सांसद भी शामिल होंगे। इस बैठक में शिवसेना नेता आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

चुनावी प्रक्रियाओं पर होगा विचार-मंथन

शिवसेना के प्रवक्ता मनीष कयंडे ने बताया कि बैठक के पहले दिन में संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ सरकारी कार्यशालाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक के दूसरे दिन यानी की 17 फरवरी को मुख्यमंत्री सीएम शिंदे चुनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण तैयार कर उसे देंगे। सभी बातों पर विचार विमर्श करने के बाद और रणनीतियों पर विचार करने के बाद, निष्कर्ष तैयार करके शाम को मुख्यमंत्री की बैठक के साथ सम्मेलन समाप्त हो जाएगा।

Back to top button