विदेश

पाकिस्तान : ईसाई समुदाय के सदस्यों पर हमले में 33 संदिग्ध भेजे गए जेल

पाकिस्तान (इस्लामाबाद). पाकिस्तानी क्षेत्र में पंजाब प्रांत में एक धार्मिक पुस्तक के अपमान के मुद्दे को लेकर, अल्पसंख्यक ईसाइयों और उनकी संपत्तियां को लेकर, पुलिसकर्मियों पर हमले के सिलसिले में 33 संदिग्धो को सोमवार के दिन रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया है।

ईसाई समुदाय के सदस्यों पर हमले में 33 संदिग्ध भेजे गए जेल

कट्टरपंथी इस्लामवादी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में गुस्साई भीड़ ने शनिवार को लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूरी पर स्थित, पंजाब के सरगोधा जिले के मुजाहिद कॉलोनी में ईसाई समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया था। इस कारण से ईसाई समुदाय के 2 लोग सहित 10 पुलिसकर्मी घायल लोगों का इलाज किया गया है।

Back to top button