पाकिस्तान (इस्लामाबाद). कानून प्रवर्तन एजेंसियों के द्वारा पंजाब प्रांत में आईएस, अल-कायदा और तहरीके तालिबान, पाकिस्तान टीटीपी 44 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आतंकियों के ऊपर प्रतिष्ठानों और हस्तियों के ऊपर हमला करने का आरोप लगा है।
TTP के 44 आतंकी हुए गिरफ्तार
पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग के अनुसार, पिछले महीने में पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों में संगठित खुफिया अभियानों के द्वारा संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अंतर्गत प्रतिबंधित संगठनों जैसे कि आईएस,अल-कायदा टीटीपी और लश्कर-ए-झांग्वी के 44 संदिग्ध आतंकवादी शामिल हैं। इनको लाहौर, रावलपिंडी, गुजरांवाला, फैसलाबाद, नारोवाल, सियालकोट, खानीवाल, मंडी बहाउद्दीन, झा रहीम या खान और बहावलपुर में अरेस्ट किया गया है। इन आतंकियों के कब्जे से 10,275 ग्राम विस्फोटक पदार्थ तथा 37 डेटोनेटर और प्रतिबंध साहित्य भी बरामद किए गए हैं।