International
पाकिस्तान ने अंतरिक्ष में एक संचार उपग्रह को किया प्रक्षेपित

पाकिस्तान (इस्लामाबाद). चीन की सहायता से तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए पाकिस्तान ने अंतरिक्ष में एक संचार उपग्रह स्थापित कर दिया है। पाकिस्तान के द्वारा एक महीने के अंदर अंतरिक्ष की कक्षा में दूसरा उपकरण भेजा गया है।
पाकिस्तान ने अंतरिक्ष में एक संचार उपग्रह को किया प्रक्षेपित
इस बहु मिशन संचार उपग्रह का पाकसेट mm1 नाम दे दिया गया है। यह जो संचार उपग्रह स्थापित किया गया है, इसको प्रक्षेपण केंद्र से स्थापित किया गया है। इस बहुमिशन संचार उपग्रह के माध्यम से तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। इसकी मदद से डिजिटल कार्य विधियां तेज हो जाएंगी।