BREAKINGविदेश

पाकिस्तान : शाहबाज शरीफ बने दूसरी बार प्रधानमंत्री, PTI ने किया विरोध

शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने पर अयूब खान ने कड़ा विरोध किया है।

पाकिस्तान (इस्लामाबाद). मुस्लिम लीग नवाज़ के वरिष्ठ नेता शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के दूसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने शनिवार के दिन प्रधानमंत्री पद नामांकन के लिए पत्र दाखिल किया था। पीटीआई के नेता उमर अयूब खान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। रविवार के दिन हुए चुनाव में शाहबाज शरीफ को पर्याप्त समर्थन मिला और उमर अयूब खान को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाया है। शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने पर अयूब खान ने कड़ा विरोध किया है।

PTI ने किया विरोध

अयूब खान ने यह आरोप लगाया है कि देश के नेता का चयन करने के लिए चुनाव को अवैध बताया है। उन्होंने यह बताया कि हमें जो सीट मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली है। इसलिए स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और प्रधानमंत्री का चुनाव अवैध है पीटीआई पार्टी ने 8 फरवरी को हुए आम चुनाव में भी धांधली करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह बताया कि जब तक इमरान खान को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाता है, तब तक वह इसका विरोध करेंगे।

Back to top button