International

फिलीपीन : भारतीय हर्ष कुमार जैन नए राजदूत किए गए नियुक्त

फिलीपीन : भारत के रहने वाले हर्ष कुमार जैन को फिलीपीन में अगला राजदूत नियुक्त कर दिया गया है। हर्ष कुमार जैन वर्तमान में यूक्रेन में भारत के राजदूत के पद पर तैनात किए गए हैं। उनके द्वारा शीघ्र ही कारेाबहार संभालने की आशा है।

भारतीय हर्ष कुमार जैन नए राजदूत किए गए नियुक्त

5 अप्रैल 2022 को कीव में भारतीय दूतावास में यह शामिल हो गए थे। हर्ष कुमार जैन 1993 बैच के आईएफएस अफसर हैं। कीव में भारतीय दूतावास के अनुसार यह बताया गया है कि हर्ष कुमार जैन ने अपने राजनयिक जीवन के दौरान ही विदेश मंत्रालय और विदेशों में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।

Back to top button