NationalTop News

आज PM मोदी का गोवा दौरा, 1330 करोड़ परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला,CEO और विशेषज्ञों के साथ होगी बैठक

पीएम गोवा में इंडियन एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन भी करेंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के स्थाई कैंपस को भी आज देश के लिए समर्पित कर देंगे। प्रधानमंत्री विकसित भारत में विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को आज संबोधित करने वाले हैं।

नई दिल्ली (भारत). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा के दौरे पर रहेंगे। वहां वे 1330 करोड़ रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम गोवा में इंडियन एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन भी करेंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के स्थाई कैंपस को भी आज देश के लिए समर्पित कर देंगे। प्रधानमंत्री विकसित भारत में विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को आज संबोधित करने वाले हैं। गोवा में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी दक्षिणी गोवा के बैतूल गांव में ओएनजीसी से सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

आज पीएम मोदी का गोवा दौरा

पीएमओ के द्वारा जारी एक बयान में यह बताया गया की ऊर्जा की जरूरत के मामलों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी फोकस कर रहे हैं। इंडिया एनर्जी वीक 2024 भी इसी दिशा में कदम उठा रहा है। यह 6 फरवरी से 9 फरवरी तक गोवा में आयोजित होगा। इंडिया एनर्जी वीक 2024 भारत का सबसे बड़ा एनर्जी एग्जिबिशन सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें पूरी एनर्जी वैल्यू चैन के साथ बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री वैश्विक तेल और गैस कंपनियों के सीईओ और विशेषज्ञों के साथ आज बैठक करेंगे।

प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी

इंडिया एनर्जी वीक में विभिन्न देशों के 17 ऊर्जा मंत्री और 35000 से अधिक देखने वाले तथा 900 से अधिक प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। जिसमें कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पवेलियन शामिल होंगे। एक विशेष भारत पवेलियन भी होगा, जिसमें भारतीय एमएसएमई और ऊर्जा चैप्टर की प्रमुख कंपनियों के इन्नोवेटिव सॉल्यूशन को प्रदर्शित किया। आएगा प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौर से नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वॉटर स्पोर्ट्स को भी जनता के लिए समर्पित करने वाले हैं। इसमें वॉटर स्पोर्ट्स और पानी में बछावत वीडियो की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सभी सुविधाएं आम लोगों और सुरक्षा बलों के लिए आयोजित होंगी।

Back to top button