मनोरंजन

पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘जिओ मेरी जान’ ने मचाया धमाल, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

फिल्म का निर्माण हाई बजट के साथ एक अलग लेवल पर किया जा रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि भोजपुरी की सबसे बड़ी फिल्मों में से यह एक फिल्म होगी।

मनोरंजन : भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह फिर एक बार अपने धांसू लुक में ट्रेंड करते नजर आ रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘जिओ मेरी जान’ का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। जेपी तारा पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म ‘जिओ मेरी जान’ का मोशन पोस्टर धमाकेदार है। इस मोशन पोस्टर को धमाकेदार बनाया गया है। जिसको जेपी स्टार भोजपुरी के ऑफिशली यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है। रिलीज करते ही यह वायरल हो गया है।

फिल्म मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर तहलका

इस फिल्म के पोस्टर में यह एक झलक देखने को मिलती है कि पवन सिंह का पावर फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाला है। मौसम पोस्ट के अंत में पवन सिंह का लुक भी नजर आया है, जिसमें चेहरे पर कट और माथे पर खून लगा हुआ नजर आ रहा है।

फिल्म होगी धमाल मचाने वाली

भोजपुरी फिल्म जगत में इस बार पवन सिंह की फिल्म के मोशन पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है। देखते ही देखते इस पोस्टर के व्यूज की संख्या लाखों में पहुंच गई है। पवन सिंह नए-नए प्रयोगों के जरिए दर्शकों के बीच आते रहते हैं। इसीलिए उन्हें इंडस्ट्री में फॉलो भी किया जाता रहा है। फिल्म के मोशन पोस्टर के जरिए में मेकर्स ने यह दिखाने की कोशिश की है कि पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘जियो मेरी जान’ किस लेवल पर होने वाली है यह फिल्म बहुत ही धमाल मचाने वाली होगी।

फिल्म होगी बहुत कमाल की

फिल्म का मोशन पोस्टर जारी होने के बाद फिल्म को लेकर पवन सिंह ने यह बताया कि यह फिल्म बहुत ही धमाकेदार होगी। हमने इस फिल्म को बहुत ही शानदार तरीके से बनाया है। अब अंतिम फैसला दर्शकों के द्वारा होगा। हम इस बात का दावा करते हैं कि इस फिल्म में जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा वह बहुत ही कमाल का होगा। यह फिल्म किसी भी भोजपुरी फिल्म में देखने को नहीं मिली है। फिल्म में मेरा किरदार दर्शकों को बहुत ही पसंद आएगा। हम ऐसी आपसे उम्मीद करते हैं।

भोजपुरी की बड़ी फिल्मों में से होगी एक

बताया की फिल्म का ट्रेलर भी जल्दी रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट भी निकाली जाएगी। इस फिल्म का निर्माण हाई बजट के साथ एक अलग लेवल पर किया जा रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि भोजपुरी की सबसे बड़ी फिल्मों में से यह एक फिल्म होगी। इसलिए मेरी फिल्म जब भी रिलीज हो आप सभी लोग इसको प्यार और आशीर्वाद दें। इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर जरूर देखिएगा।

फिल्म निर्माता और निर्देशक

फिल्म ‘जियो मेरी जान’ के निर्माता उमाशंकर प्रसाद, सनी माता आयुष राज गुप्ता और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। फिल्म में पावर स्टार पवन सिंह, रूपाली जाधव, सपना चौहान, संजय वर्मा, विनीत विशाल, साहिल सिद्दीकी, कुणाल सिंह, स्वर्गीय बृजेश त्रिपाठी, जफर खान, संजीव मिश्रा धामा वर्मा, रवि तिवारी, सुजीत भट्ट मुख्य भूमिकाओं में शामिल है। इस फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। डीओपी देवेंद्र  तिवारी हैं। संगीतकार रजनीश मिश्रा, प्रियांशु सिंह और छोटू रावत हैं ।पीआरओ रंजन सिंह है। कोरियोग्राफर विक्की गुप्ता, एमके गुप्ता और सोनू सिंह हैं। एक्शन दिलीप यादव और रोशन एवं कला निर्देशक संजय कुमार हैं।

Back to top button