प्राण प्रतिष्ठा समारोह : PM मोदी पहुंचेंगे अयोध्या, रामलला की आंखों से हटाएंगे कपड़ा, मोदी और CM देंगे संबोधन
अयोध्या (उत्तर प्रदेश). आज 22 तारीख है और प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मिनट 25 मिनट पर अयोध्या पहुंच जाएंगे। वह 10:55 पर राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच जाएंगे। 11:00 से लेकर 12:00 तक वहां परिसर के चारों तरफ घूम कर मुआयना करेंगे। अभी तक लगभग 8000 विशेष अतिथि अयोध्या पहुंच गए हैं।
हेलीकॉप्टरों द्वारा होगी पुष्प वर्षा
12:00 बजे से सभी अतिथि गर्भग्रह के सामने अपने- अपने स्थान को ग्रहण करेंगे। दोपहर के 12:05 से लेकर 12:55 तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलाल की मूर्ति पर ढका हुआ कपड़ा आंखों से हटाएंगे। वह उनके आंखों में काजल भी लगाएंगे। 12:55 पर मंदिर परिसर पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा कराई जाएगी।
मोदी और योगी का होगा संबोधन
1:00 बजे से लेकर 2:00 तक प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी का संबोधन होगा। सभी लोग संबोधन में भाग लेंगे और उनकी बातों को सुनेंगे। दोपहर 2:10 के बाद पीएम मोदी कुबेर टीला के शिव मंदिर भी जाएंगे।
114 प्रकार कलशों के जल से मूर्ति का हुआ स्नान
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिर परिसर में अनुष्ठानों की झलकियां हुई हैं। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में स्थापित देवताओं के लिए दैनिक पूजन, हवन, पारायण अधिकार हुए हैं। 114 कलशों के जल से मूर्ति का स्नान कराया गया है। महा पूजा उत्सव मूर्ति की प्रसाद परिक्रमा शैय्याधिनास, तत्वन्यास, महान्यास आदि न्यास, शांति -पौष्टिक और हम व्याह्रति होम रात्रि जागरण, सायं पूजन और आरती सभी चीज की गई हैं।
सभी देवताओं का हुआ आगमन
काजू, बादाम, पिस्ता, केसर समेत कई प्रकार की मिठाइयों से उनका अधिवास कराया गया है। सभी देवताओं का ऐलान भी किया गया है। इस समय ऐसा कहा जा सकता है कि सभी देवताओं का आगमन अयोध्या में हो गया है। 1000 छिद्र वाले कलश में 114 प्रकार के कलश जल से जड़ी बूटियां वाले औषधि जल से उनको स्नान कराया गया है। नवरत्न, पंचरत्न, पुष्प, धूप, नैवेद्य समेत 108 प्रकार की जड़ी बूटियां से यह जल बना है, जिससे रामलला का अभिषेक किया गया है
आज नए मंदिर में होंगे रामलला विराजमान
बीती हुई रात को रामलला विराजमान किए गए हैं चारों भाइयों को पुजारी मंदिर में सुलाने के लिए ले गए हैं आज उनका नए मंदिर में विराजमान होगा।