PM ऋषि सुनक ने की भावुकता वाली अपील, कहा- चरमपंथी ताकतें देश को तोड़ने व गिराने में जुटी
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर चरमपंथी ताकते हावी न होने पायें।

ब्रिटेन : प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन से अपने लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए भावुकता वाली अपील की है। उन्होंने यह ऐलान किया कि चरमपंथी ताकतें देश को तोड़ने और इसकी बहू-धार्मिक पहचान को गिराने के लिए जुटी हुई हैं।
चरमपंथी ताकतें देश को तोड़ने व गिराने में जुटी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने भावुक शब्दों में यह अपील की है कि ब्रिटेन की चरमपंथी ताकतें देश को तोड़ने और उसे बर्बाद करने के लिए प्रयास कर रही हैं। इसकी बहु धार्मिक पहचान को कमजोर कर रही हैं। देश के पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री ने यह जोर देकर बताया कि यूके के अस्थाई मूल्य सभी धर्म और जातियों के प्रवासियों को स्वीकार करना है।
अधिकारियों से सुनिश्चित करने का यह किया आग्रह
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर चरमपंथी ताकते हावी न होने पायें। आप्रवासी यहां पर आए हुए हैं और उन्होंने योगदान भी दिया है। कामयाबी और रिश्तो की नई इबारत लिखने में उन्होंने सहायता की है।