Uttar Pradesh

राज्यसभा चुनाव परिणाम 2024 : BJP के विजयी प्रत्याशियों को सीएम योगी ने दी बधाई, बोले- आप सभी विकसित भारत के संकल्प में सिद्ध सहायक

भारतीय जनता पार्टी के सभी आठों उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की है।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को संपन्न हुए यूपी की 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी विजई प्रत्याशियों को बधाई दी।

सीएम योगी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह लिखा कि यूपी से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले सभी भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप सभी विकसित भारत के संकल्प में सिद्ध सहायक बनेंगे। आप सभी के उज्जवल कार्यकाल के लिए मंगल कामनाएं।

बीजेपी के सभी आठों उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की

मंगलवार को सुबह 9:00 बजे चुनाव शुरू हुआ 5:00 बजे मतदान समाप्त होने के बाद देर रात तक वोटों की मतगणना हुई। जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए। भारतीय जनता पार्टी के सभी आठों उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की है।

Back to top button