Sports

रोनाल्डो फ़ोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बने एथलीट, इनको छोड़ा पीछे

खेल : क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कमाई करने के मामले में अपने प्रतिद्वंदी लियोनेल मेसी को पीछे कर दिया है। अब वह चौथी बार फ़ोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट की सूची में शामिल होकर शीर्ष स्थान पर आ गए हैं। उनकी कमाई लगभग 260 मिलियन यूएस डॉलर होने की अनुमानित की गई है। 39 वर्ष के होने के बावजूद भी उन्होंने सऊदी प्रो लीग में अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

रोनाल्डो फ़ोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बने एथलीट

रोनाल्डो की हॉफ-फील्ड कमाई 60 मिलियन यूएस डॉलर बताई गई है। रोनाल्डो के बाद स्पेनिश गोल्फर जान रहम कमाई करने वाले बने हैं। इनकी कमाई 218 मिलियन यूएस डॉलर है। मेसी की आन-फील्ड कमाई 65 मिलियन यूएस डॉलर है। शेष कमाई को उन्होंने कई लोकप्रिय ब्रांडों के विज्ञापनों से कमाई की है। एनबीए और एलए लेकर्स लीजेंड लेब्रोंन जेम्स की 128.2 डॉलर की कमाई के साथ ही मैसी के बाद चौथे स्थान पर आ गए हैं।

Back to top button