देश

Share Market : हरे निशान पर बंद हुआ मार्केट, Sensex 253 अंक ऊपर Nifty 22,450 के पार पहुंचा

नई दिल्ली (भारत). लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी वाले दिन में लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत होने के बावजूद भी बाजार में क्लोजिंग हरे निशान पर देखी गई है।

सेंसेक्स 253 अंक ऊपर निफ्टी 22450 के पार पहुंचा

शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 253.31 यानी की 0.34% अंक गिरकर 73,917.03 हुआ है। निफ्टी 62.25 यानी की 0.28% अंक मजबूती के साथ 22,466.10 पर पहुंच गया है। शुक्रवार के दिन कारोबारी सत्रों के दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 2% की मजबूती के साथ कारोबार करते देखे गए हैं। जबकि सिप्ला के शेयर 2% की गिरावट के साथ देखे गए।

Back to top button